पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी वालों का दूसरे राज्यों से भी होगा कंपीटिशन, कहां-कहां से आए आवेदन?

संतोष शर्मा

22 Aug 2024 (अपडेटेड: 22 Aug 2024, 09:53 AM)

UP News: 60 हजार से अधिक पदों पर निकली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों ने तो आवेदन किया ही है बल्कि अन्य प्रदेशों के भी कई हजार छात्रों ने आवेदन किया है. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक तक के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

UP Police Bharti Exam

UP Police Bharti Exam

follow google news

UP Police Bharti Exam: 23 अगस्त से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है. पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए योगी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है. 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने भी अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मगर यूपी पुलिस भर्ती के लिए यूपी के अभ्यर्थियों को सिर्फ यूपी के ही अभ्यर्थियों से नहीं बल्कि पूरे देश के अभ्यर्थियों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

दरअसल 60 हजार से अधिक पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों ने तो आवेदन किया ही है बल्कि अन्य प्रदेशों के भी कई हजार छात्रों ने आवेदन किया है. ये अभ्यार्थी भी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देने के लिए उत्तर प्रदेश आएंगे. आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक तक के छात्रों ने आवेदन किया है.

26 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र भी देंगे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

बता दें कि शुक्रवार से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 26 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवा भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे. बता दें कि अन्य प्रदेशों के 6,30,481 युवाओं ने परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया है. ये सभी 23 अगस्त से शुरू होने वाली भर्ती परीक्षा में में शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा बिहार के युवाओं ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के युवाओं ने भी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन भरा है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुचेरी तक के छात्रों ने भरा यूपी पुलिस के लिए आवेदन

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से लेकर चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, गोवा, दमन-दीव और पुडुचेरी तक के छात्रों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. ऐसे में 60 हजार से अधिक पदों के लिए निकली इन भर्तियों के लिए यूपी के छात्रों को करीब-करीब पूरे देश के छात्रों से मुकाबला करना पड़ेगा.

किस राज्य के कितने छात्रों ने किया आवेदन?

बता दें कि बिहार के 2,67,296 छात्रों, मध्य प्रदेश के 98,400 छात्रों, राजस्थान के 97,276 छात्रों, हरियाणा के 74,767 छात्रों, दिल्ली के 42,260 छात्रों, झारखंड के 17,112, उत्तराखंड के 14,627, पश्चिम बंगाल के 5,512, पंजाब के 3,404, महाराष्ट्र के 3,151 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
 

    follow whatsapp