UP Police Constable Exam Guidelines: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दो दिन बात 23 अगस्त से होने वाली है. 23 से 31 अगस्त के बीच में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसी इस बीच लखनऊ पुलिस ने बुधवार को एग्जाम से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. आइए जानते हैं क्या निर्देश जारी किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले जाने ये जरुरी बात
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए निर्देश में अब छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा देने के लिए भर्ती बोर्ड ने सिर्फ लाल और नीले रंग के बॉल पेन को ही ले जाने की अनुमति दी है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें. सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पहचान के अन्य रूप जैसे ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी साथ लाना होगा.
इस लिस्ट में अगर हो नाम तो जान ले ये नियम
बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अब तक 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं. इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं. इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी किया जाएगा. इसके बाद ही इन्हे परीक्षा की अनुमति दी जाएगी. इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्क्रूटनी की जाएगी.
ADVERTISEMENT