उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य में एजुकेटर और कंडक्टर के क्षेत्र में 20,000 से अधिक भर्तियों की घोषणा की गई है. राज्य सरकार की इस पहल से युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलने की उम्मीद है. भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि आंगनबाड़ी एडुकेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10,313 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
भर्ती नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश रोडवेज ने 10,000 बस कंडक्टरों की संविदा पर नियुक्ति का ऐलान किया है. इसके अलावा, प्रदेश के 75 जिलों में 10,684 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े विद्यालयों में एक-एक ईसीसीई एजुकेटर की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी. इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
नए बसों के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 7,000 नई बसों को बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें 2,000 डीजल और सीएनजी बसें शामिल हैं, जबकि अन्य इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध के आधार पर चलाई जाएंगी. इस कदम से प्रदेश में 10,000 बस कंडक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं निवेदिता ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT