CBSE 10th Result: 12वीं के रिजल्ट के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं के परिक्षा परिणामों की भी घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि इस बार 93.12 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है. इनमें करीब 22 हजार से अधिक छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक नंबर 10वीं की बोर्ड परीक्षओं में प्राप्त किए हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक आयोजित हुई थी. इन परिक्षाओं में 21,864,85 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं.
बता दें कि इस वर्ष बोर्ड, रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा. बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें. रिजल्ट में केवल स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
आप इन परीक्षा परिणामों को यहां देख सकते हैं
https://web.umang.gov.in/landing/
https://results.digilocker.gov.in/
12वीं का भी आया परिणाम
बता दें कि सीबीएसई की तरफ से क्लास 12 के परिक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी.
बता दें कि इस साल 87.33 छात्रों ने परीक्षा पास की है. आपको यह भी बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया था.
ऊपर दिए लिंक में आप 12वीं के परीक्षा परिणाम भी चेंक कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT