PM मोदी के खिलाफ अजय राय, BSP से आए दानिश अली को भी टिकट... कांग्रेस लिस्ट में किस-किस के नाम?

यूपी तक

23 Mar 2024 (अपडेटेड: 24 Mar 2024, 12:16 AM)

कांग्रेस ने आज यानी 23 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियो की घोषणा की. 

UPTAK
follow google news

UP News; कांग्रेस ने आज यानी 23 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियो की घोषणा की. बता दें कि फिलहाल अमेठी और रायबरेली की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नही किया गया है. ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को खड़ा किया है. बता दें कि अजय राय ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस के साथ कांग्रेस ने बसपा से आए दानिश अली को भी अमरोहा से टिकट दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में अखिलेश प्रताप सिंह का भी नाम है. कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह को देवरिया से टिकट दिया है. सहारनपुर से कांग्रेस ने पश्चिम यूपी के बड़े नेता इमरान मसूद को टिकट दिया है.  

जानिए कांग्रेस की इस लिस्ट में किस-किस के नाम

 

    follow whatsapp