Raja Bhaiya: राजा भैया कुंडा में अपने काफिले और समर्थकों के साथ अपने बेंती महल से वोटिंग के लिए निकले. बाहुबली राजा भैया के साथ उनके छोटे बेटे भी थे. वह भी वोटिंग करने के लिए अपने पिता के साथ आए. पोलिंग बूथ पर मीडिया के कैमरे सुबह से ही राजा भैया के पोलिंग बूथ पर आने का इंतजार कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
जिस पोलिंग बूथ पर राजा भैया को वोट डालने आना था, वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई थी. इसी बीच राजा भैया अपने काफिले के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ गए. इस दौरान पोलिंग बूथ पर जो हुआ, उसे देख हर कोई चौंक गया और एक बार फिर राजा भैया के बाहुबल का नजारा सभी के सामने आ गया.
आखिर राजा भैया के आते ही पोलिंग बूथ पर क्या हुआ?
दरअसल जैसे ही पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने कुंडा रियासत के युवराज राजा भैया के काफिले को आते देखा, बहुत से लोग राजा भैया क देखने और उनका स्वागत करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर आ गए.
इस दौरान लोगों ने गाड़ी से उतरने के बाद ही राजा भैया के पैर छूना शुरू कर दिया. राजा भैया इस दौरान लोगों को रोकते भी नजर आए. मगर वहां खड़े लोग नहीं माने और सभी राजा भैया के पैर छूते रहे.
बता दें कि जैसे ही राजा भैया पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने पहुंचे, वोटिंग की लाइन में खड़ी महिलाएं और लड़कियां भी राजा भैया के पैर छूने के लिए आगे आ गई. पोलिंग बूथ पर खड़ी महिलाएं और युवियों ने भी राजा भैया के पैर छूए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
राजा भैया के बेटे के भी लोगों ने छूए पैर
आपको बता दें कि पोलिंग बूथ के बाहर और अंदर लोग सिर्फ राजा भैया के ही पैर नहीं छू रहे थे. बल्कि लोग और महिलाएं राजा भैया के बेटे यानी कुंडा रियासत के छोटे युवराज के भी पैर छू रहे थे. इस दौरान राजा भैया और उनके बेटे ने लोगों को काफी रोका. मगर लोग राजा भैया का पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे.
ADVERTISEMENT