UP News: कल यानी सोमवार के दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज के शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा की थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने मंदिर में आरती भी की थी. आरोप लगा कि अखिलेश यादव के मंदिर दौरे के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के धोया. अब इसपर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी और सपा कार्यकर्ता इसको लेकर भाजपा पर काफी हमलावर हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियो लगातार वायरल हो रही है. अब इसी मामले पर सपा चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. जानिए अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर क्या कहा है.
ये हमें एहसाल दिलाते हैं कि हम…
अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति को भी धोया था. ये भारतीय जनता पार्टी की पुरानी आदत है. इन्हीं लोगों ने मुख्यमंत्री आवास को भी धोया था. मगर हमें बुरा नहीं लगता.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा वाले हमें एहसास दिलाते हैं कि हम कहां खड़े हैं. मगर इससे पीडीए की लड़ाई मजबूत होगी और पीएडीए ही विजयी होगा.
तीसरे चरण में भाजपा का सफाया होगा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा, पहले और दूसरे चरण में भाजपा के खिलाफ वोटिंग हुई. मगर तीसरे चरण में भाजपा का सफाया होने जा रहा है. भाजपा का व्यवहार बदल गया है. उनकी भाषा और भाषण बदल गए हैं. जिन शब्दों का भाजपा इस्तेमाल कर रही है, वह सब झूठे हैं. भाजपा के पास विकास और सच्ची बातें बताने के लिए कुछ भी नहीं है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो नैरेटिव भाजपा ने तैयार किया था, आज वह उसमें खुद डूब रही है. भाजपा ने जो गड्ढा दूसरों के लिए खोदा था, आज भाजपा उसमें खुद गिर रही है.
ADVERTISEMENT