UP News: बस्ती लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लव कुश पटेल ने विवाद बयान दिया है. उन्होंने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को समाजसेवी बताया है. इसी के साथ उन्होंने आजम खान की हत्या का भी शक जताया है और सपा-भाजपा पर इसको लेकर आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
लव कुश पटेल ने कहा है कि सपा और भाजपा मिलकर मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. लगातार मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और उन्हें जांच के नाम पर मारा जा रहा है.
‘आजम खान की भी हो सकती है हत्या’
बस्ती के बसपा प्रत्याशी लव कुश पटेल ने कहा है कि सपा और भाजपा मिलकर आजम खान की भी हत्या करवा सकते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार में ही मुस्लिम समाज सुरक्षित है. उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मुसलमान किसी भी बहकावे में नहीं आए और बसपा को ही मतदान करे, क्योंकि मुस्लिम हित बसपा में ही सुरक्षित है.
‘मुस्लिम भाइयों को बचाना ही लक्ष्य’
लव कुछ पटेल ने आगे कहा कि बहुजन समाज पार्टी का एक ही लक्ष्य है. वह लक्ष्य है मुस्लिम भाइयों को बचाना. इसके साथ ही उन्होंने भगवान श्रीराम को लेकर भी विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि, जब भगवान राम अपनी सत्ता चला रहे थे, तब वह सत्ता के नशे में चूर थे. ऐसे में उन्होंने अश्वमेध यज्ञ कराया था. इस दौरान उनके घोड़े को जिस तरह उनके ही अपने बेटे लव-कुश ने रोका था, ठीक उसी तरह वह भी भाजपा के विजय रथ को रोकने का काम करेंगे.
कौन है लव कुश पटेल?
आपको बता दें कि बस्ती सीट से बसपा ने पहले दयाशंकर मिश्र को टिकट दिया था. मगर उनका टिकट काटकर बसपा ने इस सीट से पूर्व सदर विधायक जितेन्द्र उर्फ नंदू चौधरी के पुत्र लवकुश पटेल (रिंकू) को अपना उम्मीदवार बना दिया था. बता दें कि लव कुश के पिता 2 बार विधायक रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT