UP Exit Poll Result: एक जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सियासी हलचल तेज कर दी है. पान की गुमटी से लेकर कॉर्पोरेट दफ्तरों में सिर्फ यही चर्चा है कि एग्जिट पोल्स के आंकड़े चार जून को सही साबित होंगे या नहीं. बता दें कि देश के सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल्स में से एक आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने यूपी में भाजपा को 67-72 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर यूपी के किस भाग में भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है? आइए इस सवाल का जवाब आपको खबर में आगे विस्तार से बताते हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी के किस भाग में हो सकता है भाजपा का शानदार प्रदर्शन?
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी यूपी में भाजपा 34 में से 29, पश्चिमी यूपी में 27 में से 23, मध्य यूपी में 15 में से 22 और बुंदेलखंड में 4 में से चार सीटें जीत सकती है.
इंडिया गठबंधन का कैसा रहेगा हाल?
एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी यूपी में इंडिया गठबंधन 34 में से 5, पश्चिमी यूपी में 27 में से 3, मध्य यूपी में 15 में से 3 और बुंदेलखंड में 4 में से 0 सीटें जीत सकता है. वहीं, वेस्ट यूपी में आजाद समाज पार्टी का खाता खुल सकता है. बता दें कि आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर आजाद चुनावी मैदान में हैं.
ये फैक्टर पड़े सब पे भारी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने एक बार फिर लोगों को लुभाया है. पीएम मोदी पर भरोसा इतना ज्यादा है जो भाजपा के लिए सीटों की सुनामी ला रहा है. मोदी की गारंटी और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था यानी मोदी-योगी फैक्टर सूबे में एक बार फिर धूम मचाता दिख रहा है. भाजपा ने महिला वोटरों पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है. सभी जाति बिरादरी में महिलाओं में मोदी की गारंटी सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरता दिख रहा है. 10 साल के शासन के बावजूद अगर बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं दिखाई दे रही है. Axis My India के मुताबिक अगर सीटें बढ़ रही हैं, तो यह मोदी का जादू है जो सर चढकर बोल रहा है.
ADVERTISEMENT