Uttar Pradesh News : कहते हैं राजनीति में कुछ स्थायी नहीं होता, कब अपना पराया हो जाए और कब विपक्षी अपने गले लग जाए किसी को कुछ पता नहीं होता. अगर बात उत्तर प्रदेश की राजनीति की हो तो यहां समीकरण और भी तेजी से बदलते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यहां इतनी तेजी राजनेता पाला बदलने में हर किसी को मात दे रहे हैं. बता दें कि मैनपुरी से बसपा ने गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं अब गुलशन देव शाक्य ने अपना पाला ही बदल दिया है.
ADVERTISEMENT
बसपा को झटका
बता दें कि मैनपुरी से बसपा ने मंगलवार को शिव प्रताप यादव को मौका दिया. सपा मुखिया अखिलेश की पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है. गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि टिकट कटने के बाद गुलशन ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन में भी पहुंचे.
डिंपल यादव ने किया नामांकन
वहीं नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने गुलशन शाक्य का टिकट जाने पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि, 'गुलशन अपने समाज के लिए काम करना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा ने भारतीय जनता पार्टी के दबाव में प्रत्याशी बदला है.' वहीं नामांकन करने से पहले डिंपल यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल गईं और उनको पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. डिंपल के नामांकन के मौके पर भारी संख्या में सपा समर्थकों का हुजूम उमड़ा.
ADVERTISEMENT