एक फोन कॉल और बदला प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव के लिए माहौल? राजा भैया ने कमाल ही कर दिया

सुनील यादव

• 02:16 PM • 24 May 2024

Raja Bhaiya: राजा भैया और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में साथ आ चुके हैं. इसका नजारा प्रतापगढ़ में सपा चीफ अखिलेश यादव की रैली में देखने को मिला. जानिए पूरी बात.

Raja Bhaiya , Akhilesh Yadav

Raja Bhaiya, Raja Bhaiya News, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Samajwadi Party, Raja Bhaiya Akhilesh Yadav, UP Lok Sabha Chunav, Lok Sabha Chunav 2024, UP News

follow google news

Raja Bhaiya: राजा भैया ने अब समाजवादी पार्टी को खुला समर्थन दे दिया है. इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में रैली की. इस रैली में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता-समर्थक तो जुटे ही थे, दूसरी तरफ रैली में भारी संख्या में राजा भैया और उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें...

प्रतापगढ़ की इस रैली पर मीडिया की भी नजर लगातार बनी हुई थी. इस रैली में जो-जो हुआ, उसकी उम्मीद शायद ही हाल ही में किसी राजनीति पंडित ने की थी. दरअसल अखिलेश यादव के मंच से राजा भैया के समर्थन में नारेबाजी की गई. सपा के रैली में जनता द्वारा राजा भैया के समर्थन में खूब नारे लगाए गए.

इस रैली में राजा भैया के समर्थक एक हाथ में सपा का झंडा और दूसरे हाथ में राजा भैया की पार्टी का झंडा थामे नजर आए. इस दौरान राजा भैया के समर्थकों ने साफ कहा कि वह पूरी तरह से सपा प्रत्याशी के साथ हैं और यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं.

एक फोन कॉल और बदल गया रैली का पूरा माहौल

UP Tak से बात करते हुए राजा भैया के समर्थकों ने कहा कि उन्हें ऊपर से एक फोन आया था. वहां से कहा गया कि भारी संख्या में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं और राजा भैया के समर्थकों को अखिलेश यादव की रैली में जाना है और इंडिया गठबंधन का समर्थन करना है. इस वीडियो में देखिए अखिलेश यादव की रैली में आए राजा भैया के समर्थक क्या-क्या बोले?

">

    follow whatsapp