OP Rajbhar News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कम ही वक्त बचा है. 80 लोकसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल भी इन दोनों काफी गर्म है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी हलचल तेज गई है. दरअसल, राजभर ने यूपी Tak से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि वह यूपी में कितनी सीटों पर NDA के बैनर तले चुनाव लड़ना चाहते हैं. खबर में आगे जानिए कि एक्सक्ल्यूसिव बातचीत में राजभर ने हमें क्या बताया?
ADVERTISEMENT
कितनी सीटों पर है राजभर की चुनाव लड़ने की योजना?
यूपी Tak से बातचीत में राजभर ने बताया कि वह यूपी में NDA से तीन सीटों की मांग करेंगे. इसका मतलब साफ है कि राजभर यूपी में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहते हैं.
कौनसी होंगी वो तीन सीटें?
सूत्रों के हवाले से जानकारी निकलकर सामने आई है कि राजभर पूर्वी उत्तर प्रदेश की घोसी, सलेमपुर, लालगंज और आजमगढ़ लोकसभा सीटों में से किन्हीं तीन पर अपना दावा ठोंक सकते हैं. अब यह आने वाला वक्त की बताएगा कि राजभर को यूपी में NDA की तरफ से कितनी सीटें मिलती हैं. बता दें कि फिलहाल यूपी विधानसभा में सुभापसा के 6 विधायक हैं.
राजभर ने जयंत को लेकर किया बड़ा दावा
इससे पहले मीडिया से बातचीत में राजभर ने दावा किया कि, 'जयंत चौधरी 12 फरवरी को एनडीए में शामिल हो जाएंगे.' बता दें कि जिस तरीके से लगातार लोकदल और एनडीए की नजदीकियां बढ़ रही हैं, उस पर बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने साफ इशारा किया है कि '12 फरवरी तक रुक जाइए और देखिएगा नतीजा क्या होगा.' राजभर ने समाजवादी पार्टी के बारे में कहा कि, 'सपा में दो फाड़ हो चुके हैं. इसका एक हिस्सा हमारे साथ आ जाएगा. इसके कई नेता भी हमारे साथ जल्द ही आ जाएंगे. जयंत चौधरी भी आने वाले हैं.'
ADVERTISEMENT