UP Political News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां विपक्षी पार्टियों का समूह INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ सियासी बिसात बिछा रहा है. आखिर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश राज्य में कौनसी पार्टी आगे रहेगी? लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए समय-समय पर ओपिनियन पोल्स के आकंड़े सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आगामी चुनाव में क्या हो सकता है. इस बीच यूपी Tak ने आपके लिए पिछले दो ओपिनियन पोल्स के आंकड़ों की तुलना की है.
ADVERTISEMENT
क्या कहता है ताजा ओपिनियन पोल?
लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ने ताजा सर्वे किया है. ETG रिसर्च के साथ टाइम्स नाउ नवभारत ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो सर्वे किया है, उसमें उत्तर प्रदेश को लेकर भी आंकड़े सामने आए हैं. टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे की मानें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को इस लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत मिलने वाली है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से NDA 72 से 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन, जिसमें सपा और कांग्रेस शामिल हैं, उसे 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है. दूसरी तरफ मायावती की बसपा 0 से 1 सीट पर सिमट सकती है.
इससे पहले आए सर्वे से क्या पता चला था?
आपको बता दें कि टाइम्स नाउ नवभारत के सर्वे से पहले ZEE NEWS और MATRIZE का सर्वे सामने आया था. ZEE NEWS और MATRIZE के ओपिनियन पोल से यूपी में विपक्ष को जोरदार झटका लगता हुआ दिखा था. इस ओपिनियन पोल में NDA को आगामी लोकसभा चुनाव में 80 में 78 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था. वहीं, INDIA (सपा-कांग्रेस) को महज 2 सीटें जीतने की बात सामने आई थी. सबसे बड़ा झटका मायावती की बसपा को लगा. ओपिनियन पोल के अनुसार, आगामी चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं जीतने का अनुमान था.
कैसे आई अखिलेश के गुड न्यूज?
मालूम हो कि ZEE NEWS और MATRIZE के सर्वे में आगामी चुनाव में INDIA (सपा-कांग्रेस) को महज 2 सीटें जीतने की बात सामने आई थी. मगर अभी जो टाइम्स नाउ नवभारत का सर्वे सामने आया है, उसमें इंडिया गठबंधन को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान है. पिछले और इस सर्वे की तुलना करें तो इस बार इंडिया गठबंधन की सीटों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खेमे लिए सकारात्मक संदेश दे रही हैं. हालांकि, चुनाव में जनता किसे कितनी सीटें देगी, यह तो तब ही पता चलेगा जब मतों की पेटी खुलेगी.
यूपी में अभी कौन है किसके साथ?
आपको बता दें कि यूपी में अभी INDIA के बैनर तले समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच नया-नया गठबंधन हुआ है. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने बीते दिनों सपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. उन्होंने अब NDA के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, NDA में यहां भाजपा के साथ-साथ अनुप्रिया पटेल की अपना दल (सोनेलाल), ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) साथ में है. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने ऐलान किया है कि वह आगामी चुनाव किसी के साथ नहीं बल्कि अकेले लड़ेंगी.
2019 के लोकसभा चुनाव की क्या था तस्वीर?
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में सोनिया गांधी की एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.
ADVERTISEMENT