Praveen Patel BJP Phulpur Election Result 2024: फूलपुर से भाजपा के प्रवीण पटेल जीते, दूसरे नंबर पर रही सपा

यूपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 08:21 PM)

Phulpur Praveen Patel BJP Phulpur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: फूलपुर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं.यहां से भाजपा के ने 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में बीजेपी से केशरी देवी पटेल ने इस सीट पर सपा के पंधारी यादव को शिकस्त दी थी.

Picture Praveen Patel & Amar Nath Singh

Picture Praveen Patel & Amar Nath Singh

follow google news

Phulpur Praveen Patel BJP Phulpur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: फूलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने सपा प्रत्याशी अमर नाथ सिंह मौर्य को 4 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में केशरी देवी पटेल ने पंधारी यादव को हराया था. 

यह भी पढ़ें...

Phulpur Lok Sabha Election 2024 Result

पार्टी  कैंडिडेट  वोट 
भाजपा  प्रवीण पटेल 4,52,600
सपा  अमर नाथ सिंह मौर्य 4,48,268
बसपा  जगन्नाथ पाल 82,586
बहुमत    4,332

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा से केशरी देवी पटेल बसपा के  पंधारी यादव 1 लाख के करीब वोटों के अंतर से हराया था.  केशरी देवी पटेल को 5,44,701 वोट मिले थे, जबकि पंधारी यादव को 3,72,733 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में यहां से सपा के नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को हरा दिया था. तब नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल 3,42,922 को वोट और कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,83,462 वोट मिले थे.
 

    follow whatsapp