25 हजार के इनामी को छुड़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर दफ्तर घेरेंगे BJP MLA अभिजीत सांगा, ये है मामला

रंजय सिंह

05 Jul 2024 (अपडेटेड: 05 Jul 2024, 08:02 PM)

UP News: कानपुर के बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा 25 हजार इनामी अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस से भिड़ गए थे. ये अपराधी काफी दिनों से वांछित चल रहा था. पुलिस ने अपराधी को पकड़कर उसे जेल भेज दिया था. अब भाजपा विधायक इस मामले में कल यानी शनिवार के दिन कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराब करने जा रहे हैं. जानिए ये पूरा मामला

Kanpur

Kanpur

follow google news

UP News: भाजपा विधायक अभिजीत सांगा 25 हजार इनामी अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों से भिड़ गए थे. विधायक सांगा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए थे और हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. मगर भाजपा विधायक सांगा की पुलिस के आगे एक नहीं चली और पुलिस ने अपराधी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया. मगर लगता नहीं कि ये मामला अभी शांत हो गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल अब इस मामले को लेकर भाजपा विधायक अभिजीत सांगा ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 25 हजार इनामी अपराधी को छुड़ाने के लिए अब वह कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के दफ्तर को घेरने जा रहे हैं. बकायदा अभिजीत सांगा ने इसका ऐलान किया है. वह शनिवार के दिन अपने हजारों समर्थकों के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर को घेरने जा रहे हैं. सांगा का कहना है कि कानपुर कमिश्नर का एक्शन पारदर्शी नहीं है और पुलिस लगातार लोगों को परेशान कर रही है. 

25 हजार इनामी वांछित को छुड़ाने के लिए पुलिस से भिड़े थे MLA सांगा

दरअसल हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में कानपुर पुलिस शिवा नामक युवक को खोज रही थी. ये वांछित चल रहा था. ऐसे में पुलिस ने अपराधी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी रख दिया. बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस ने इसे दबोच लिया और इसे जेल भेजने की तैयारी करने लगी.

बता दें कि जैसे ही ये बात बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सांगा को पता चली, वह अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर थाने आ गए और 25 हजार इनामी बदमाश का बचाव करने लगे. भाजपा एमएलए पूरी कोशिश करने लगे कि पुलिस उसे जेल नहीं भेजे. इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
 
सांगा का आरोप था कि पुलिस उसे जबरन फंसा रही है और उसके साथ मारपीट कर रही है. उसपर गलत आरोप लगाकर उसे फंसाया जा रहा है. इस मामले में सांगा ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात भी की थी. मगर फिर भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया. 

अपराधी को बचाने के लिए BJP MLA सांगा करेंगे कमिश्नर का घेराव

बता दें कि भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों से कह दिया है कि वह शनिवार को तैयार रहें. इसी के साथ भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर भी ‘चलो सरसैया घाट’ का पोस्टर पोस्ट कर दिया है. बता दें कि जैसे ही ये खबर सामने आई है, हड़कंप मचा हुआ है. 
भाजपा विधायक अभिजीत सांगा ने UP Tak के साथ फोन पर बात करते हुए कहा, जब हमारी बात नहीं सुनी जा रही है, जब हमारे लोगों का उत्पीड़न हो रहा है तो हमें यह कदम उठाना ही था. हम शनिवार को 11 बजे सरसैया घाट से समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव करेंगे, जिससे हमारी बात मुख्यमंत्री तक पहुंच जाए.

    follow whatsapp