Raebareli Lok Sabha elections 2024 phase 5 : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई, सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस चरण में बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं मतदान के बीच यूपी कांग्रेस रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई पर बड़ा आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
रायबरेली में मतदान के बीच यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर आरोप लगाया कि, 'रायबरेली के बछारवाँ में जितेंद्र यादव (ज़िला पंचायत) को प्रत्याशी दिनेश सिंह का भाई गणेश सिंह धमका रहा है. ' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसपर कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं पार्टी ने आरोप लगाया कि, ' रायबरेली में दो दर्जन से अधिक ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना, हरचंदपुर मे सबसे ज्यादा गुंडागर्दी और दबाव बनाने, धमकी और मारपीट की खबरे आ रही हैं.' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसपर भी कार्रवाई की मांग की है.
रायबरेली में बड़ी लड़ाई
रायबरेली की सीट बात करें तो यहां से राहुल गांधी मैदान में हैं. राहुल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. एक वायनाड की सीट और दूसरी रायबरेली की सीट है. राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना इसलिए अहम है क्योंकि यह गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. दूसरी ओर बीजेपी ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. पिछली बार के चुनाव में सोनिया गांधी ने 167,178 वोटों से जीत हासिल की थीं.
सुबह 9 बजे तक इतना हुई मतदान
अमेठी - 13.45 % बांदा - 14.57%, बाराबंकी- 12.73%, फैजाबाद (अयोध्या) - 14%, फतेहपुर - 14.28%, गोंडा - 9.55%, हमीरपुर - 13.61%, जालौन - 12.80%, झांसी - 14.26%, कैसरगंज - 13.04%, कौशाम्बी - 10.49%, लखनऊ - 10.39%, मोहनलालगंज - 13.86%, रायबरेली - 13.60%
ADVERTISEMENT