Raebareli Election: रायबरेली में राहुल गांधी के लिए सपा भी हुई एक्टिव, गड़बड़ी की भनक लगते ये किया

यूपी तक

• 12:13 PM • 20 May 2024

Raebareli Election 2024 Phase 5 Voting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी भी राहुल को विजयी बनाने के लिए रायबरेली में एक्टिव हो गई है. जानिए पूरा मामला

Raebareli Election 2024 Phase 5 Voting

Raebareli Election 2024 Phase 5 Voting

follow google news

Raebareli Election 2024 Phase 5 Voting: 5वें चरण के लोकसभा चुनावों में आज उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. इन दोनों हाई प्रोफाइल सीटों पर सभी की नजर बनी हुई है. रायबरेली से तो खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. दूसरी अमेठी में गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा से है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच खबर आ रही है कि रायबरेली सीट को लेकर अब समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस की मदद के लिए सक्रिय हो गई है. सपा भी कांग्रेस की रायबरेली फतह करने के लिए मदद कर रही है और पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. 

सपा ने किया ये ट्वीट

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार के भाई पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया है, ‘रायबरेली लोकसभा की रायबरेली विधानसभा में बूथ संख्या 312 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा कांग्रेस पार्टी के एजेंट से वोटर लिस्ट और बस्ता छीना गया. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

रायबरेली लोकसभा की रायबरेली विधानसभा में बूथ संख्या 312 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा कांग्रेस पार्टी के एजेंट से वोटर लिस्ट और बस्ता छीना गया।

चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
@ecisveep @ceoup @dmraebareli

रायबरेली लोकसभा की रायबरेली विधानसभा में बूथ संख्या 312 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा कांग्रेस पार्टी के एजेंट से वोटर लिस्ट और बस्ता छीना गया।

चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmraebareli

रायबरेली लोकसभा की रायबरेली विधानसभा में बूथ संख्या 312 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा कांग्रेस पार्टी के एजेंट से वोटर लिस्ट और बस्ता छीना गया।

चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmraebareli

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 20, 2024 ">

अमेठी और रायबरेली के लिए कांग्रेस ने लगाई पूरी ताकत

आपको बता दें कि अमेठी और रायबरेली ही यूपी में कांग्रेस के आखिरी गढ़ बचे हैं. यहां से गांधी परिवार कई पीढ़ियों से विजयी होता आ रहा है. गांधी परिवार की कई पीढ़ियों का नाता अमेठी और रायबरेली से रहा है. मगर साल 2019 में अमेठी सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ. यहां भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. दूसरी तरफ साल 2019 में रायबरेली सीट पर भी भाजपा ने सोनिया गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में इस बार जब राहुल गांधी रायबरेली से खड़े हैं, तो कांग्रेस अपने इन दोनों गढ़ों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. 

    follow whatsapp