Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सात और निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. अपनी इस लिस्ट में बीजेपी ने मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर से प्रत्याशी के नामों की घोषणा की. वहीं बीजेपी ने गाजीपुर से जिस उम्मीदवार का चयन किया, उनका नाम पारस नाथ राय है. मुख्तार के फातिहा की रस्म के दिन बीजेपी ने बुधवार को पारसनाथ राय (Parasnath Rai) के टिकट का एलान किया. वहीं पारस नाथ राय का नाम सामने आने के बाद सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
ADVERTISEMENT
भाजपा प्रत्याशी पर कही ये बात
बता दें कि कोर्ट के इजाजत के बाद बुधवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ अब्बास अंसारी को मुख्तार के कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए लाया गया. फातिहा के रस्म के बाद अब्बास को वापस गाजीपुर जिला जेल ले जाया गया. फातिहा के बाद मीडिया से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने बताया कि अब्बास को पहले प्रशासन ने घर लाया फिर इफ्तारी के बाद उन्हें कब्रिस्तान लाया गया. वहीं अफजाल अंसारी से जब भाजपा प्रत्याशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया.
अफजाल अंसारी ने कहा कि, 'मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि भाजपा ने पारस नाथ राय को टिकट दिया है. अब ये भाजपा की दरियादिली है कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. मीडिया से बात करते हुए खुद भाजपा प्रत्याशी ने ही कहा कि मैं तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहता था. अभी हम भी उनके बारे में पता कर रहे हैं, शायद वो किसी स्कूल में पढ़ाते हैं. पर वो एक अच्छे कैंडिडेट हैं. '
भाजपा ने इन्हें दिया टिकट
बता दें कि यूपी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी ने बुधवार को गाजीपुर से पारसनाथ राय को उम्मीदवार बनाया है. वह मदन मोहन मालवीय के नाम से शिक्षण संस्थान चलाते हैं. पारसनाथ राय के बेटे आशुतोष राय भी राजनीति में सक्रिय हैं. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT