पीलीभीत से वरुण गांधी, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी को सपा का टिकट? वायरल लिस्ट का सच जानिए

हर्ष वर्धन

• 01:52 PM • 17 Mar 2024

इस बीच सपा के नाम से उम्मीदवारों की एक सूची सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें पीलीभीत से वरुण गांधी, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह और मछलीशहर से रागनी सोनकर के नाम की घोषणा होने का दावा किया जा रहा है.

UPTAK
follow google news

UP Political News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को समाप्त होगा. आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. बता दें कि यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब तक 40 से ज्यादा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मगर इस बीच सपा के नाम से उम्मीदवारों की एक सूची सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें पीलीभीत से वरुण गांधी, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह और मछलीशहर से रागनी सोनकर के नाम की घोषणा होने का दावा किया जा रहा है. वायरल सूची की हकीकत जानने के लिए इस खबर को आगे विस्तार से पढ़ें.

यह भी पढ़ें...

क्या है वायरल लिस्ट का सच?

इस लिस्ट के वायरल होने के बाद सपा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "कृपया सावधान रहें! समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं."

 

 

सपा की ओर से जारी इस बयान के बाद साफ हो गया है कि पीलीभीत से वरुण गांधी, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह और मछलीशहर से रागनी सोनकर के टिकट मिलने का जो दावा किया जा रहा है, वो एकदम फर्जी है. 

आइए समझते हैं वरुण का नाम सपा की लिस्ट में क्यों जोड़ा गया?

 

आपको बता दें कि वरुण गांधी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं. वरुण के बीते 3 साल के बयान देखें जाएं तो वह उनकी अपनी खुद की पार्टी के खिलाफ ही रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि भाजपा इस बार वरुण का टिकट काट सकती है. वहीं, वरुण गांधी की सपा के साथ आने की चर्चा इसलिए तेज है क्योंकि साल 2022 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के वक्त वरुण अखिलेश से मिलने पहुंचे थे. तब दोनों के मुलाकात की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. तभी से ऐसा माना जा रहा है कि वरुण, अखिलेश के करीबी हैं और इस बार सपा के  टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.

 

 

श्रीकला सिंह का नाम आने की क्या है वजह?

मालूम हो कि बीते दिनों जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी के मामले में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई थी. मगर धनंजय की सजा के पीछे सियासी गलियारों में कुछ और ही कहानी चली. वो कहानी यह थी कि धनंजय सिंह जौनपुर से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे, जो उन्हें मिली नहीं. इसके बाद फिर वो सपा सुप्रीमो अखिलेश से मिले और उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की. मगर उन्हें सजा हो गई और अब वह चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गए हैं.

वहीं, श्रीकला सिंह के नाम आने की वजह यह बताई जा रही है कि जब धनंजय सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, तो ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने की योजना बनाई है. यही वजह है कि श्रीकला सिंह का नाम सामने आया है.

 

अखिलेश ने हालिया की है जौनपुर के नेताओं से मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश ने शनिवार को जौनपुर की पूरी सपा यूनिट को बुलाया और पूछा कि 'क्या आप लोगों ने किसी एक नाम पर सर्वसम्मति बनाई है, जिस पर सब राजी हों? कोई एक नाम मुझे दे दीजिए, ताकि मैं गंभीरता से विचार कर सकूं.'

 

 

मगर जौनपुर के तमाम सपा लीडर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. अंदर खाने चर्चा यह है कि कई लोग टिकट चाहते हैं. अखिलेश ने बिना कोई नाम लिए कहा कि 'अगर आप लोगों की तरफ से सर्वसम्मति से कोई एक नाम नहीं है तो जिसे मैं तय करूंगा उसे जिताना है आपको.'
 

    follow whatsapp