वोटिंग के बीच INDIA की बैठक में दिल्ली पहुंचे अखिलेश के हाथ में ये कैसी लिस्ट, क्या है इसमें?

यूपी तक

• 04:20 PM • 01 Jun 2024

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी सातवें फेज की वोटिंग जारी है. इस  बीच समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. बैठक से जो तस्वीर आई है.

UPTAK
follow google news

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी सातवें फेज की वोटिंग जारी है. इस  बीच समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हुए हैं. बैठक से जो तस्वीर आई है उसमें अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं के हाथ में एक लिस्ट दिख रही है.कयासबाजी लगाई जा रही है कि इस लिस्ट में राज्यों की वस्तुस्थिति दर्ज है कि आखिर इंडिया गठबंधन कैसा चुनाव लड़ पाया है. सवाल यह है कि क्या इसमें संभावित जीत वाली सीटों की भी सूची लेकर अखिलेश पहुंचे हैं? आखिर इस लिस्ट में क्या है?

यह भी पढ़ें...

 

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन कर सकते हैं.  विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित की गई. इस बैठक में खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य नेता शामिल हैं. द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से पार्टी नेता टीआर बालू बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं. 
 

    follow whatsapp