Dhananjay Singh News: बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने टिकट काटा तो जौनपुर की सियासत में हलचल तेज गई. जौनपुर के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि अब धनंजय सिंह क्या करेंगे. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. आखिर गहन-मंथन के बाद धनंजय सिंह ने अपना इरादा साफ कर दिया. बता दें कि धनंजय सिंह ने जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने का ऐलान किया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि धनंजय सिंह ने आखिर यह फैसला क्यों लिया? आइए इसे खबर में आगे विस्तार से जानते हैं.
ADVERTISEMENT
बसपा से नाराज हैं धनंजय सिंह?
आपको बता दें कि रंगदारी और अपहरण मामले में जब धनंजय सिंह जेल में बंद थे तब उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को बसपा ने जौनपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उसके कुछ दिनों बाद एक नाटकीय अंदाज में बसपा ने उनका टिकट काट दिया. बसपा ने श्रीकला पर धोखा देने का आरोप लगाया, जिसके बाद से धनंजय सिंह बसपा से नाराज थे. इसके ही बाद फिर धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया.
आखिर भाजपा को ही समर्थन क्यों दे रहे हैं धनंजय सिंह?
मंगलवार को धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुआ कहा कि वो सत्ताधारी भाजपा को अपना समर्थन देंगे. धनंजय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों से सुझाव मांगा था. उन्होंने कहा कि 70% से अधिक सुझाव यही था की सत्तापक्ष का समर्थन किया जाए.
धनंजय के समर्थक आहत थे!
धनंजय सिंह ने कहा कि उनके समर्थक आहत थे. अपने समर्थकों की बात और सुझाव को अमल में लाते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. उन्होंने आगे बताया कि उनकी भाजपा शीर्ष नेतृत्व से कोई बातचीत नहीं हुई है. आगे उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष बार-बार संविधान बदलने की बात करता है. संविधान कोई बदल नहीं सकता है. ना तो कांग्रेस संविधान बदल सकती है, ना भाजपा संविधान बदल सकती है. संविधान में समय-समय पर संशोधन हो सकते हैं.
(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने संपादित की है.)
ADVERTISEMENT