बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की मां रामरती के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां ने शनिवार, 13 नवंबर को अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि.”
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मायावती की मां के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें. ॐ शांति.”
बता दें कि बीएसपी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि मायावती की मां रामरती का इलाज के दौरान अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. मायावती अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए 3 त्यागराज मार्ग, नई दिल्ली पहुंच रहीं हैं.
बयान में जानकारी दी गई है कि मायावती के दिल्ली पहुंचने और परिवार के एकत्र होने पर रविवार, 14 नवंबर को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का 92 वर्ष की उम्र में निधन
ADVERTISEMENT