अयोध्या: 40 कुंतल गेंदा-जरबेरा फूलों के 2K बंडल, दीपोत्सव के दिन सजावट की हो रही तैयारी

शिल्पी सेन

• 12:20 PM • 22 Oct 2022

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi adityanath government) में इस बार का अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) भव्य होने जा रहा है, क्योंकि इस बार अयोध्या…

UPTAK
follow google news

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi adityanath government) में इस बार का अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) भव्य होने जा रहा है, क्योंकि इस बार अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद होंगे. दीपोत्सव को लेकर श्रीरामजन्मभूमि और भगवान रामलला का जन्मस्थान इस बार अप्रतिम सौंदर्य की छटा बिखेरेगा.

यह भी पढ़ें...

दीपोत्सव के लिए श्री रामजन्मभूमि पर फूलों की विशेष सजावट की गई है. देसी के साथ विशेष विदेशी फूलों के साज सज़्ज़ा का काम किया गया है.

सजावट के लिए बाहर से आए कारीगर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमे मथुरा, सीतापुर आदि जगहों से विशेष कारीगरों का दल बुलाया गया है.

इस फूलों की सजावट के काम का जिम्मा लेने वाले बालकृष्ण सैनी ने बताया कि भगवान रामलला स्थान का सजावट करने के लिए इन फूलों को बाहर से मंगवाया गया है. इन फूलों से राममंदिर की सजावट, फूलों से गेट का निर्माण व रंगोलियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा.

रंगोली के लिए अलग से 6 कुंतल फूल सफेद, नीले, पीले, बैंगनी व हरी पत्ती के फूल खासतौर पर सजावट के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. राममंदिर की सजावट के लिए 40 कुंतल गेंदा, जरबेरा फूलों के 2 हजार बंडल इस्तेमाल हुए हैं. इसके अलावा आर्किड, लिली, डेनिम, कार्नेसन जैसे फूलों की प्रजातियां कोलकाता, बैंगलोर से मंगवाई गई हैं.

बालकृष्ण सैनी ने बताया कि इस आयोजन से पहले भी उन्होंने श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय भी फूलों से सजावट का काम किया था.

अयोध्या में रूस से आए कलाकर करेंगे रामलीला का मंचन, भव्य होगा इस बार का दीपोत्सव

रूस के मॉस्को की एक टीम द्वारा रामलीला के विशेष रूसी संस्करण का मंचन होगा. रूसी-भारतीय मैत्री संघ ‘दिशा’ के तत्वावधान में पद्मश्री गेनादी पेचनिकोव मेमोरियल रामलीला अयोध्या के दीपोत्सव मंच पर होगी.

12 कलाकारों की टीम यहां मंचन करेगी. रामलीला के निर्देशक व निर्माता डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि रूस में 1960 से रामलीला काफी वृहद स्तर पर की जा रही है.

2017 से शुरू हुए दीपोत्सव में प्रतिवर्ष विदेशी कलाकार रामलीला करते रहे हैं. इस बार भी 8 देशों के कलाकार रामनगरी में रामलीला करेंगे. इनमें रूस, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, फिजी, नेपाल और त्रिनिडाड व टोबैगो के कलाकार प्रमुख हैं.

अयोध्या: भव्य दीपोत्सव के लिए ऐसे तैयार हो रही है रामनगरी, देखें तस्वीरें

    follow whatsapp