अयोध्या गैंग रेप केस में बड़ा ऐक्शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, आरोपी मोईद के साथ अब ये होगा

बनबीर सिंह

• 08:22 PM • 02 Aug 2024

Ayodhya gang rape case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप के केस में सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिसवालों पर गिरी है.

Ayodhya gang rape victim's mother meet CM Yogi

Ayodhya gang rape victim's mother meet CM Yogi

follow google news

Ayodhya gang rape case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप के केस में सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करने और केस दर्ज करने में की गई देरी की गाज पुलिसवालों पर गिरी है. पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है. मोईद खान पर सरकारी जमीनों और तालाबों पर कब्जे का भी आरोप लगा है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पीड़ित बच्ची की मां ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम के सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं.’’ 

कौन है ये मोईन खान? जानिए अबतक क्या पता चला

पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गैंगरेप आरोपी मोईद खान को सपा का सदस्य और सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का बताया था. अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गैंग रेप केस में अरेस्ट किया था. 

दो महीने पहले बच्ची से किया गैंग रेप, रिकॉर्ड भी किया, प्रेगनेंट हुई तो पता चला

पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ गैंग रेप किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. यह घटना तब प्रकाश में आई जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. यह दावा किया जाने के बाद कि मोईद खान सपा का सदस्य है, मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. 

    follow whatsapp