उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है. गिरफ्तार युवकों में घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला एर एक नाबालिग भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
मामला थाना कुमारगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में एक युवक जो पहले से मौके पर मौजूद था, साइकिल से स्कूल ड्रेस में आ रही छात्रा को रोककर मारपीट शुरू कर देता है. इस दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ गाली-गलौच भी की गई.
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना 29 अक्टूबर की है. अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र के पिठला ग्राम सभा के एक मजरे की रहने वाली 16 वर्षीय युवती एक स्थानीय इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी. साइकिल से स्कूल जाते समय एक युवक ने अपने साथियों के साथ इसे रास्ते में रोका, इसके बाद उसके बाद एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे और बदसलूकी भी की. 22 वर्षीय यह दबंग युवक सूरज सिंह कुमारगंज थाना क्षेत्र के ही पिठला ग्रामसभा का निवासी है. इलाके के लोगों की माने तो इसकी छवि इलाके में दबंग युवक की है और इस तरह की घटना उसके लिए नई बात नहीं है.
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या पुलिस हरकत में आई और 323, 354, 342 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. रविवार को कुमारगंज थाने में छात्रा को बुलाकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने उससे बातचीत भी की.
इसके बाद उसका बयान भी दर्ज किया गया. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाला युवक सूरज सिंह तो पुलिस की पकड़ में नहीं आया लेकिन दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के समय वहा मौजूद थें. इसमें एक युवक नाबालिग बताया जा रहा है. इस घटना पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें है. टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छठी माता सामाजिक समरसता की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति: सीएम योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT