Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. फिल्मी स्टार्स भी इससे पीछे नहीं हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन का बयान आया था कि वह राम मंदिर में दर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं. इसी बीच फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi News) का भी राम मंदिर को लेकर रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पंकज त्रिपाठी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म का नाम ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) है. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को लेकर बनाई गई है. अब पंकज त्रिपाठी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.
‘रामलला के दर्शन करने की चाहत है’
मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने राम मंदिर पर बात करते हुए कहा, आज वहां काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था है. 22 जनवरी के दिन बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इसलिए मैं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाऊंगा.
इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, जब मुंबई से फ्लाइट की सेवाएं शुरू हो जाएंगी, तो मैं अयोध्या जाऊंगा और रामलला के दर्शन करूंगा. वैसे भी सरयू से तो मेरा पुराना नाता है.
काशी विश्वनाथ को लेकर ये बोले
इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने काशी विश्वनाथ को लेकर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, हम काशी विश्वनाथ भी भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं. हमें किसी ने नहीं देखा होगा. हम चुपचाप और चुपके से जाते हैं और प्रभु के दर्शन करके आ जाते हैं. इस दौराम हम मीडिया से भी नहीं मिलते. यह मेरी आस्था है.
अटल फिल्म में निभाई है अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका
बता दें कि इस साल पंकज त्रिपाठी की बहुचर्चित फिल्म ‘मैं हूं अटल’ सिनेमाघरों में आने वाली है. इस फिल्म को लेकर अभी से बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म को लेकर पंकज त्रिपाठी का कहना है कि फिल्म में अटल जी की भूमिका करना बड़ा चैलेंज था. पंकज त्रिपाठी के मुताबिक, कवि बहुत हुए हैं, लेकिन अटल जी को कवि और नेता के तौर पर हर कोई यानी जन-जन जानता था, पहचानता था.
ADVERTISEMENT