Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं.’
ADVERTISEMENT
राम मंदिर के लिए किसने क्या-क्या दान किया
वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों. एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है. गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर से पहुंची तो ग्रेनाइट तेलांगाना से आया. पत्थर राजस्थान के भरतपुर से पहुंचा तो दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट से. उस दरवाजे पर पर सोने और डायमंड का काम मुंबई के एक व्यापारी का है.
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है. यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.’ उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है. यह एक नए कालचक्र का उद्गम है.
ADVERTISEMENT