Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण जोर शोर से चल रहा है. वहीं रामलला अपने भव्य मंदिर में जल्द ही विराजने ही वाले हैं अब इसके साथ ही रामलला के सेवकों के भी ठाठ बढ़ गए हैं. भगवान रामलला के सेवकों और कर्मचारियों के वेतन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बढ़ोतरी की है. आपको बता दें मामूली बढ़ोतरी नहीं लगभग दोगुनी बढ़ोतरी ट्रस्ट के तरफ से की गई है. यह जानकारी रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने दी है.
ADVERTISEMENT
रामलला के पुजारियों की सैलरी हुई डबल
आपको बता दें कि अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद के दौरान विवादित स्थल पर किसी भी कार्य को करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ती थी. रामलला के अस्थाई मंदिर में भोग , पूजा-पाठ के साथ स्ट्रक्चर में किसी भी तरह के बदलाव के लिए अनुमति जरूरी थी. प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट नियुक्त था जो मंदिर के चढ़ावे पर नजर रखता था और उसकी काउंटिंग कराकर बैंक में जमा करा देता था. मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों की वेतन भी प्रशासन द्वारा तय किए गए थे और इसमें भी किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती थी.
जानिए अब हर महीने कितनी मिलेगी तनख्वाह
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ तो सारी व्यवस्थाएं राम मंदिर ट्रस्ट के पास आ गईं. मंदिर निर्माण के साथ उसी से जुड़ी हर व्यवस्था और चढ़ावे के साथ खर्च का हिसाब किताब भी ट्रस्ट रखने लगा. वहीं अब राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के पुजारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि कर्मचारी अब तक आठ हजार रुपये तनख्वाह पा रहे थे, अब मई माह से वह पंद्रह हजार रुपये वेतन प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही रामलला की सेवा में लगे चार सहायक पुजारियों के भी वेतन में वृद्धि की गई है. प्रत्येक सहायक पुजारी जो पंद्रह हजार रुपये पा रहे थे उनका वेतन बढ़ाकर 20000 किया गया है. प्रधान पुजारी का वेतन जो पहले 15000 था, वह लगभग 25000 हो गया है.
ADVERTISEMENT