अयोध्या राम मंदिर के लिए रामलला के वस्त्र तैयार कर रहीं बरेली की 3 तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं

मुस्लिम महिलाएं रामलला के लिए वस्त्रों का निर्माण कर रही हैं. ये मुस्लिम महिलाएं चाहती हैं कि ये अयोध्या जाकर खुद अपने हाथों से रामलला को वस्त्र समर्पित करें.

UPTAK
follow google news

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. आने वाली 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी किया जाएगा. इसको लेकर यूपी समेत पूरा देश राममय हो चुका है. रामभक्तों में खुशी की लहर है तो वही सरकार भी इस कार्यक्रम को भव्य से भव्य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रदेश के राममय होने का सबूत है. दरअसल बरेली में 3 तलाक पीड़िताएं रामलला के लिए वस्त्र बना रही हैं.  

यह भी पढ़ें...

बरेली में तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं अयोध्या जन्मभूमि मंदिर में विराजे रामलला के लिए पोशाक तैयार कर रही हैं. मुस्लिम महिलाएं अयोध्या जाकर खुद अपने हाथों से मंदिर ट्रस्ट को रामलला के ये वस्त्र सौंपेगीं.

सभी महिलाएं तीन तलाक पीड़िताएं

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में हर कोई अपना कुछ ना कुछ योगदान देना चाहता है. हर कोई अपने स्तर से इस ऐतिहासिक क्षण में किसी ना किसी तरह से शामिल होना चाहता है या अपना योगदान देना चाहता है. कुछ ऐसा ही बरेली की तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं. वह भी राम मंदिर में अपना सहयोग देना चाहती हैं. ऐसे में इन पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने अलग तरीका निकाला है.

ये सभी तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं रामलला के वस्त्र खूबसूरती के साथ बना रही हैं. जरदोजी का काम भी तेजी के साथ चल रहा है. जब रामलला के ये वस्त्र तैयार हो जाएंगे तो ये सभी मुस्लिम महिलाएं अयोध्या जाकर ये वस्त्र भगवान श्रीराम को समर्पित करेगीं. 

बता दें कि ये सभी पीड़ित मुस्लिम महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन के तहत रामलला के वस्त्र बना रही हैं. ये एनजीओ तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के लिए काम करता है. इसके बैनर तले ही तीन तलाक पीड़ित ये महिलाएं रामलला की पोशाक बना रही हैं.

‘रामलला के स्वागत में हम क्यों पीछे रहे’

रामलला के वस्त्र बना रही तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि जब पूरा देश और दुनिया रामलला के स्वागत में लगी हुई है तो उन्होंने इसमें क्यों पीछे रहना चाहिए. हम रामलला के स्वागत में क्यों पीछे रहे.

इन महिलाओं का कहना है कि भाजपा की सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है. मोदी सरकार ने महिलाओं को उनका हक दिलाया है. वह मोदी सरकार से काफी खुश हैं. ऐसे में जब रामलला का स्वागत अयोध्या में हो रहा है तो वह भी इस खुशी में शामिल हैं.

    follow whatsapp