Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम हर तरफ फैली हुई है. हर कोई रामलला का अपने-अपने अंदाज में स्वागत कर रहा है. इसी बीच यूपी के इटावा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जो चर्चाओं में आ गई है. दरअसल यहां मुस्लिम महिलाएं दीप वितरित कर रही हैं. मुस्लिम महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को दीए दे रही हैं. ये सभी मुस्लिम महिलाएं, मुस्लिम घरों में जाकर भी दीए बांट रही हैं.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम महिलाओं ने अपील की है कि सभी मुस्लिम 22 जनवरी के दिन अपने-अपने घरों में दीए जलाएं और अयोध्या में रामलला का स्वागत करें. बुर्का पहने इन महिलाओं का कहना है कि अब मस्जिद-मंदिर विवाद खत्म हो गया है. ये खुशी की बात है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसलिए वह भी इस खुशी में शामिल हैं.
मदरसे में एकत्र हुई मुस्लिम महिलाएं
बता दें कि इटावा में बुर्का पहने ये मुस्लिम महिलाएं, मुस्लिम समाज से अपील कर रही हैं कि 22 जनवरी के दिन सभी अपने-अपने घरों में दीएं जलाएं और रामलला का स्वागत करें. इनका कहना है कि अल्लाह या भगवान एक ही है. देश की गंगा-जमुनी तहजीब बनाए रखने के लिए सभी को एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होना चाहिए.
बता दें कि ये सभी मुस्लिम महिलाएं इटावा के मदीना मरकब के मदरसे में जमा हुई और वहां मुस्लिम समाज के लोगों को दीए बांटे. इस दौरान बुर्का पहने इन मुस्लिम महिलाओं ने सभी मुसलमानों से अपील की कि सभी 22 जनवरी के दिन अपने-अपने घरों में दीप जलाएं.
बड़ी संख्या में मुसलमानों का मिल रहा समर्थन
बता दें कि ये सभी मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक संगठन से जुड़ी हुई हैं. इस संगठन से जुड़ी और इटावा में दीए बांट रही शाजिया अंसारी ने बताया, सभी मुस्लिम महिलाओं का बड़ी तादाद में समर्थन मिल रहा है. हम सभी लोग देश की गंगा-जमुना सभ्यता को बनाए रखना चाहते हैं. इटावा की 25 मुस्लिम महिलाएं भी हमारे साथ नई जुड़ी हैं. हम सभी लोगों के घरों में 21 और 22 जनवरी वाले दिन दिए जलाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT