अयोध्या गैंगरेप मामला: पीड़िता को लखनऊ किया गया रेफर, एंबुलेंस से हुई रवाना

बनबीर सिंह

05 Aug 2024 (अपडेटेड: 05 Aug 2024, 02:03 PM)

Ayodhya News : अयोध्या के भदरसा में  12 साल की किशोरी से गैंगरेप के मामले को लेकर एक बड़ी खबक सामने आ रही है.  दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया है.

ayodhya rape case

ambulance photo

follow google news

Ayodhya News : अयोध्या के भदरसा में  12 साल की किशोरी से गैंगरेप के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता को अब अयोध्या से लखनऊ ले जाया जा रहा है. बता दें कि अयोध्या के भदरसा दुष्कर्म कांड की पीड़िता हैवानियत की शिकार होकर गर्भवती हो गई है और उसका इलाज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

पीड़िता लखनऊ रेफर

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति की सदस्य कविता मिश्रा ने बताया कि, 'पीड़िता जब यहां अस्पताल में लाई गई थी  जो उसकी हालात काफी खराब थी पर अब वो पहले से ठीक है और खाना-पीना भी खा रही है. उसे और भी बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेपर किया गया है. कड़ी सुरक्षा में उसे लखनऊ लेकर जाया जा रहा है.' 

अयोध्या रेप पीड़िता को अयोध्या से लखनऊ के KGMU के लिए किया गया रेफ़र। सुनिए पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर क्या जानकारी दे रही हैं बाल कल्याण समिति की सदस्य कविता मिश्रा।#Ayodhya #AyodhyaHorrorCase #UPNews pic.twitter.com/BL0j4eIyaJ

— UP Tak (@UPTakOfficial) August 5, 2024

बता दें कि  अयोध्या में नाबालिग बच्ची से सामूहिक गैंगरेप का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सपा नेता मोईद और राजू खान पर आरोप है कि दोनों ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. वहीं किशोरी से गैंगरेप के मामले को लेकर अयोध्या में सियासत तेज हो गई है. मुख्य आरोपी के तौर पर भदरसा से सपा  के नगर अध्यक्ष मोईद खान के जेल जाने के बाद से विपक्ष खामोश है तो वहीं सत्ता पक्ष हमलावर हो गया है. 

    follow whatsapp