क्या अयोध्या में लोगों की जमीन लेकर नहीं दिया गया मुआवजा? उठा ये सवाल तो नए आंकड़े सामने आए

शिल्पी सेन

01 Jul 2024 (अपडेटेड: 01 Jul 2024, 09:55 PM)

Ayodhya News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही अयोध्या चर्चा में है. यहां की फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीत क्या मिली, विपक्ष को तगड़ा मुद्दा मिल गया.

Ayodhya News

Ayodhya News

follow google news

Ayodhya News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही अयोध्या चर्चा में है. यहां की फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीत क्या मिली, विपक्ष को तगड़ा मुद्दा मिल गया. चुनावी नतीजों के बाद पहली बारिश में राम मंदिर में कथित तौर पर पानी टपकने का मामला आया और घटिया निर्माण की सड़कें भी धंसी. इन सबके बीच घिरी सरकार अभी उबरी ही नहीं थी कि सोमवार को संसद में बोलते हुए रायबरेली के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर अयोध्या का जिक्र कर दिया. राहुल गांधी ने सांसद अवधेश प्रसाद के हवाले से कुछ दावे किए. 

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी ने कहा कि अवधेश प्रसाद ने उन्हें बताया कि बीजेपी के शासनकाल में अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों की जमीन छीनी गई लेकिन उन्हें मुआवजा अबतक नहीं मिला. इसी तरह उन्होंने छोटे दुकानदारों और मकानों को तोड़ने और आम लोगों को अयोध्या में सड़क पर लाने का दावा किया. राहुल गांधी के इन दावों के बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी मुआवजे के कुछ आंकड़े जारी किए हैं. 

यूपी सरकार ने बताया अयोध्या में कितना मुआवजा दिया? 

अब राहुल गांधी ने बड़े आरोप लगाए तो यूपी सरकार के मुआवजे के अपने दावे भी यहां नीचे देख लीजिए. अयोध्या में 1733 करोड़ रुपए का बांटा गया मुआवज़ा, यूपी सरकार ने जारी किया आँकड़ा

सरकार के दावे के मुताबिक अयोध्या में इतना दिया गया मुआवजा: 

  • अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपए का मुआवजा. 
  •  अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ का मुआवजा. 
  • राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • भक्ति पथ में 23.66 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • रामपथ में 114.69 करोड़ का मुआवजा.
  • पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  •  चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  • रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपए.
  •  एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपए का मुआवजा.
  •  एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया.
  •  अबतक कुल 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है.
  •  न केवल मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया.
  •  अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है.

पीएम मोदी से भी जुड़ा दावा कर गए राहुल गांधी

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सिर्फ अयोध्या में मुआवजे का सवाल ही नहीं उठाया, बल्कि पीएम मोदी से जुड़ा एक दावा भी किया. राहुल गांधी ने अयोध्या में भाजपा की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने भाजपा को एक संदेश दिया है. उन्होंने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए दावा किया, 'नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए दो बार सर्वे करवाया. सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया कि अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी. इसलिए नरेन्द्र मोदी वाराणसी गए और वहां भी बचकर निकले.'

    follow whatsapp