एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां आने जाने वाले लोगों की तादाद में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अयोध्या पहुंचने के लिए लोग सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग से भी इस्तेमाल करते रहे हैं. भारतीय रेलवे भी अयोध्या को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की कवायद में लगी हुई है. इसी क्रम में पिछले दिनों बिहार के पाटलिपुत्र से अयोध्या के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था.
ADVERTISEMENT
पहले तो इस ट्रेन का परिचालन एक निश्चित अवधि के लिए शुरू किया गया था. लेकिन उस अवधि के समाप्त होने से पहले ही एक बार फिर स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. जिसकी वजह से पाटलिपुत्र से अयोध्या आने जाने वालों को काफी सहूलियत होगी.
अयोध्या से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03219/03220 अब अगले साल 4 फरवरी तक चलाई जाएगी. विस्तारित अवधि के अनुसार गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन 03.02.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.इसी तरह गाड़ी सं. 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.02.2023 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा और इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव, समय पूर्ववत रहेगा.
यह ट्रेन अयोध्या कैंट से खुलने के बाद अयोध्या जंक्शन, मनकापुर, बभनान,बस्ती, खलीलाबाद,गोरखपुर जंक्शन कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बाल्मीकि नगर, नरकटियागंज, बेतिया,बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर जंक्शन,हाजीपुर जंक्शन और सोनपुर जंक्शन होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी सं. 03219/03220 के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इस ट्रेन का परिचालन अब 04.02.2023 तक किया जाएगा.
ADVERTISEMENT