Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आने वाले 22 जनवरी के दिन किया जाएगा. इसी के साथ 500 साल पुराने देश के सबसे बड़े धार्मिक और राजनीतिक विवाद का अंत हो जाएगा. राम मंदिर को लेकर जहां हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है तो वहीं मुस्लिम समाज के कुछ लोग भी सामने आकर रामलला का स्वागत कर रहे हैं. इसी बीच लखीमपुर खीरी की एक मुस्लिम छात्रा ऐमन अंसारी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
मुस्लिम छात्रा ऐमन अंसारी भी रामलला का स्वागत कर रही है. ऐमन अंसारी ने राम भजन गाया है. ऐमन अंसारी का राम भजन अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस बच्ची के भजन को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐमन अंसारी का राम भजन खूब शेयर किया जा रहा है.
क्लास-10 की छात्रा है ऐमन अंसारी
लखीमपुर खीरी जिले में खीरी कस्बे की रहने वाली ऐमन अंसारी क्लास-10 की छात्रा है. ऐमन ने भगवान श्रीराम के लिए राम भजन गाया है. ऐमन का कहना है कि उसने ये भजन भगवान श्रीराम के लिए गाया है. 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन है. उन्हीं के लिए मैंने ये भजन गाया है. बता दें कि ऐमन अंसारी ने श्रीराम के लिए, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे’ नाम का भजन गाया है.
मुस्लिम धार्मिक झंडे के नीचे खड़े होकर गाया राम भजन
खास बात ये है कि ऐमन अंसारी ने ये राम भजन मुस्लिम धार्मिक झंडे के नीचे खड़े होकर गाया है. ऐमन का राम भजन गाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. लोग ऐमन के राम भजन को काफी अच्छा बता रहे हैं और ऐमन अंसारी की तारीफ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐमन अंसारी का ये भजन काफी वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT