Ram Mandir: रामलला की मूर्ति की ऊंचाई-चौड़ाई से लेकर वजन तक…जानें 7 अनसुनी विशेषताएं

यूपी तक

• 04:53 AM • 20 Jan 2024

रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है.

Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 84 सेकेंड का, जो मंदिर नहीं पहुंचे वो घर पर करें ये काम

Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 84 सेकेंड का, जो मंदिर नहीं पहुंचे वो घर पर करें ये काम

follow google news

Ram Mandir Update: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी शरद शर्मा ने बताया कि रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई है. 51 इंच लंबी रामलला यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है. रामलला की इस मूर्ति की क्या-क्या खासियत हैं, आइए खबर में आगे आपको एक-एक कर बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

ये हैं रामलला की मूर्ति की 7 विशेषताएं

  1. रामलला की यह नई मूर्ति दक्षिण भारतीय शैली की है. इस मूर्ति में उत्तर और दक्षिण भारत दोनों का सामंजस्य दिखाई देगा.
  2. मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज ने इस मूर्ति को तराशा है.
  3.  इस मूर्ति में भगवान विष्णु के दसों अवतार का वर्णन किया गया है.
  4. मूर्ति का वजन करीब 200 किलो है.
  5. मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट और चौड़ाई 3 फीट है.
  6. इस मूर्ति को खड़ी अवस्था में इसलिए रखा गया है, ताकि दूर से लोग इसे देख सकें.
  7.  बता दें कि रामलला की यह मूर्ति अचल होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन हस्तियों को मिला न्यौता

मंदिर न्यास की ओर से ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सात हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं.

अतिथियों के लिए की गई है ये व्यवस्था

चंपत राय ने बताया कि आमंत्रित लोगों के लिए कारसेवकपुरम, तीर्थ क्षेत्र पुरम में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और कई होटल और धर्मशालाओं में कमरे भी बुक किए गए हैं. महासचिव ने बताया कि अमेरिका, अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और हांगकांग समेत 50 देशों से कुल 53 मेहमान समारोह में शामिल होंगे.

    follow whatsapp