Ram Mandir Update: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार को शुरू हो गया. प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़. अनिल मिश्र और उनकी पत्नी को यजमान बनाया गया है. आपको बता दें कि आज यानी 17 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान रामलला की मूर्ती को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद गर्भृह का शुद्धीकरण होगा और 18 जनवरी को रामलला गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इस बीच एक ट्रक की तस्वीर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इसी ट्रक में रामलला की मूर्ति रखी हुई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि रामलला की मूर्ति को लेकर ट्रस्ट चीजों को गोपनीय रख रहा है. मूर्ति किसी को दिखाई ना पड़े, इस वजह से पीले रंग के तिरपाल से ट्रक को ढांक दिया गया है. माना जा रहा है कि इसी ट्रक से आज किसी भी समय मूर्ति निकली जा सकती है. और उसके बाद मंदिर परिसर में दाखिल की जाएगी. ट्रक के आस पास भी पुलिस कर्मी लगाए गए हैं.
कब तक चलेगा अनुष्ठान?
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, “अनुष्ठान शुरू हो गया है और 22 जनवरी तक जारी रहेगा. 11 पुजारी सभी ‘देवी-देवताओं’ का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं.” इस महीने की 22 तारीख तक चलने वाले अनुष्ठान में यजमान मंदिर न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी उषा मिश्रा हैं. अनिल मिश्रा ने स्वयं इसकी पुष्टि की है.
आपको बता दें कि अयोध्या में इन अनुष्ठानों का संचालन 121 आचार्य कर रहे हैं और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ अनुष्ठान की सभी कार्यवाही की देखरेख, समन्वय एवं निर्देशन कर रहे हैं. प्रधान आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे. आने वाले दिनों में तीर्थ पूजन, जल यात्रा और गंधाधिवास जैसे अनुष्ठान होंगे. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक उसके संपन्न होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT