Ayodhya News: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले अयोध्या के संत परमहंस ने फिर कुछ ऐसा कहा है जिसपर चर्चा होने लगी है. दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को लेकर इस बार उन्होंने बयान दिया है. श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब की अलग-अलग फोटो पर तलवार घोप कर उन्होंने कहा कि अगर वह कही मिल जाता तो इसी तलवार से उसके 100 टुकड़े कर देता. फोटो पर तलवार चलाने के बाद उन्होंने उसकी फोटो में आग भी लगा दी है.
ADVERTISEMENT
लिविंग रिलेशनशिप को खत्म करने की मांग
संत परमहंस ने इस दौरान केंद्र सरकार से अपील भी की. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि लिविंग रिलेशनशिप को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए क्योंकि इसके कारण नारी हिंसा बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने बेटियों से भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैं बेटियों से अपील करता हूं कि वह प्रेम करने से पहले देख ले कि कही उनका प्रेमी जिहादी तो नहीं है. उन्होंने इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता की भी बात की. उन्होंने कहा कि 40 बच्चे पैदा होते रहेंगे तो जिहादी ही तो बनेंगे.
अफताब राक्षस से भी बड़ा राक्षस
अफताब को लेकर उन्होंने कहा कि, अफताब राक्षस से भी बड़ा राक्षस है. जब किसी भी नारी पर अत्याचार होता है तो उससे हम लोग बहुत दुखी होते हैं और पूरा देश आहत होता है. जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए बड़ा से बड़ा कदम उठा रहे हैं अगर भारत में इस तरह की घटना होती है तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
संत परमहंस ने कहा कि सरकार को फौरन जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए. इसी के साथ समान नागरिक संहिता को भी लागू करना चाहिए.
अयोध्या के सर्वांगीण विकास और विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के निर्देश
ADVERTISEMENT