Ayodhya Ram Temple News: अयोध्या के बहुप्रतीक्षित राम जन्मभूमि मंदिर के भूतल के निर्माण के बाद साज सज्जा का कार्य तेजी से हो रहा है. मंदिर के खंभों और दीवारों के साथ छतों पर नक्काशी का कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर है. अब मंदिर के भूतल पर दरवाजे लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. भूतल से प्रथम तल की ओर जाने वाली सीढ़ियों का प्रवेश द्वार स्थापित भी कर दिया गया है. इन सभी दरवाजों पर सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों की डिजाइन को उकेरा गया है.
ADVERTISEMENT
दरवाजे ही नहीं कण-कण में दिखेगी आस्था की झलक…
तीन मंजिला श्री राम जन्मभूमि मंदिर में कुल 42 दरवाजे होंगे. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जंगल की सागौन लकड़ी से बन रहे अधिकतर दरवाजे तैयार हो चुके हैं. इन दरवाजों पर स्वागत की मुद्रा में देवी चित्र समेत सनातन धर्म से जुड़े अलग-अलग प्रतीक चिह्न की आकृति उभरी हुई दिखाई दे रही है. दरवाजों की नक्काशी के बीच गज (हाथी), कमल, त्रिशूल, गदा और विघ्नहर्ता गणपति की मूर्ति आपको दिखाई देगी. इसी तरह मंदिर के खंभों से लेकर छतों और दीवारों तक पर अलग अलग देवी देवताओं की आकृति और विभिन्न धार्मिक प्रतीक चिन्ह देखकर आप आस्था के वशीभूत हुए बिना नहीं रह सकेंगे.
राम मंदिर में भूतल के दो दरवाजे होंगे खास
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूतल के 14 दरवाजों में दो दरवाजे सबसे खास होंगे. पहला मंदिर का मुख्य द्वार और दूसरा गर्भ गृह जहां रामलला अपने बाल स्वरूप में विराजमान होंगे. नक्काशीदार गर्भ गृह के दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. दरवाजे के निर्माण के बाद इसका काम भी शुरू हो चुका है.
ADVERTISEMENT