हर बेड पर मखमली गद्दे, तकिया और कंबल! अयोध्या में बनकर तैयार हुई तो ऐसी दिखती है टेंट सिटी

आशीष श्रीवास्तव

• 10:45 PM • 29 Jan 2024

अयोध्या में नया टेंट सिटी विकसित किया गया है. यह टेंट सिटी 25,000 भक्तों को अलग से समायोजित कर सकती है.

Ayodhya Tent City

Ayodhya Tent City

follow google news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कामकाज में जुटी है. अयोध्या में नया टेंट सिटी विकसित किया गया है. यह टेंट सिटी 25,000 भक्तों को अलग से समायोजित कर सकती है. बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को भी श्रीराम लला के दर्शन के दौरान इसी टेंट सिटी में ठहराया जाएगा. अयोध्या में सामान्य वीआईपी और वीवीआईपी श्रेणियों के लिए अलग-अलग अनुभाग विकसित किए गए हैं. अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि हमने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं.

यह भी पढ़ें...

टेंट सिटी के मैनेजर के मुताबिक, हमने एक टेंट सिटी बनाई है जिसमें 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु रह सकते हैं. इसके अतिरिक्त, हमारे पास ए बी सी श्रेणी के टेंट हैं जहां वीवीआईपी भी रह सकते हैं. 

अयोध्या से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने बताया कि हमने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी टेंट सिटी बनाई है. हमारी भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. भंडारा और राम भजन कार्यक्रम जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं एक ही जगह टेंट सिटी में की गई हैं.

अयोध्या में सरयू पर चलने वाली है ये वाटर मेट्रो

अब योगी सरकार सरयू नदी में वाटर मेट्रो शुरू करने जा रही है. अयोध्या में पर्यटन को और समृद्ध करने के लिए और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ वाटर मेट्रो की शुरुआत करने की योजना है. जानकारी के मुताबिक, वाटर मेट्रो का संचालन अयोध्या के संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट तक किया जाना है. दोनों प्वाइंटों पर भारतीय अंतदेर्शीय  जलमार्ग प्राधिकरण, पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने सरयू किनारे जेटी की स्थापना की है, जहां पर वाटर मेट्रो के चार्जिंग के लिए बाकायदा पॉइंट बनाए गए हैं और यही से यात्री वाटर मेट्रो पर सवार होंगे. 

इस योजना से जुड़े अशोक सिंह ने बताया कि सरयू के किनारे संत तुलसी घाट से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो करीब 14 किलोमीटर का सफर गुप्ता घाट तक तय करेगी, जिसमें एक साथ लगभग 50 यात्री सफर कर सकेंगे. इस वाटर मेट्रो में 50 सीटें हैं. फाइबर की इन सीटों को मजबूती के साथ फिक्स किया गया है, ताकि किसी तरह के हादसे के आशंका न रहे. यह वाटर मेट्रो क्रूज की तरह दिखाई देगी. एक बार चार्ज करने के बाद यह वाटर मेट्रो बोट एक घंटे की यात्रा करने में सक्षम है. इस दौरान यह एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक 14 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लेगी. 

    follow whatsapp