यूपी के बाराबंकी में बीजेपी का झंडा लगी सफारी गाड़ी में मिली हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी की लाश मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी और बेटी समेत सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और बेटी ने अपने परिचितों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंकने गए थे. मगर गाड़ी कीचड़ में फंस गई, इसलिए उन सब को वहां से भागना पड़ा.
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पुरेन्द्रू सिंह ने बताया, “मृतक अपनी पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता था. आए दिन उन्हें मारा-पीटा करता था. जिससे तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे मारने का प्लान बनाया. इसमें उसने बेटी के इलावा बाहर के दो अन्य लोगो को साथ लिया. पत्नी ने खाने में मृतक को नींद की दवा दे दी. उसके सो जाने के बाद घर में ही पेचकस और चाकू इत्यादि से मारकर उसकी हत्या कर दी और सफारी कार में लाश लेकर इधर-उधर घूमते हुए थाना जैदपुर क्षेत्र तक पहुंचे. उनका प्लान था कि नहर में लाश को फेंक दिया जाए, लेकिन गाड़ी कीचड़ में फंस जाने से यह प्लान असफल हो गया और आरोपियों को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा.”
पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक जगतपाल थाना बक्शी का तालाब का हिस्ट्रीशीटर था.
बता दें कि मंगलवार को जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ गांव के बाहर नहर के किनारे सफारी गाड़ी में हिस्ट्रीशीटर जगतपाल लोधी का गला कटा शव मिला था. सफारी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा मिला था.
बाराबंकी: बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी में मिला गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT