बाराबंकी: खाद की समस्या को लेकर किसानों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने रोका

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खाद की कालाबाजारी और धान तोल खरीद सही न होने से परेशान किसानों ने आत्मदाह का प्रयास किया. किसानों ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खाद की कालाबाजारी और धान तोल खरीद सही न होने से परेशान किसानों ने आत्मदाह का प्रयास किया. किसानों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. वहीं दो किसान आत्मदाह की कोशिश के दौरान बेहोश हो गए.

यह भी पढ़ें...

बाराबंकी की फतेहपुर तहसील के पटेल प्रतिमा पर शनिवार, 13 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन (भानू) और भाकियू अम्बावत गुट के पदाधिकारी पटेल तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ये प्रदर्शन खाद की समस्या, कालाबाजारी और धान तोल सही न होने को लेकर थी.

प्रशासन की तरफ से किसानों को आश्वासन देकर उनका प्रदर्शन खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी कुछ किसान पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश कर दिए. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने किसानों को आत्मदाह से रोका. बाद में प्रशासन के लिखित आश्वासन पर किसान शांत हुए और उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

किसानों ने कहा कि अगर उन्हें पर्याप्त खाद आपूर्ति नहीं हुआ तो प्रशासन दोषी होगा. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि अगर किसी किसान की मौत हो गई तो एसडीएम फतेहपुर इसके लिए दोषी होंगे.

बाराबंकी में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

    follow whatsapp