बाराबंकी: घर से स्कूल जाते समय लापता हुई थीं दो छात्राएं, पुलिस ने यहां से किया बरामद

यूपी तक

• 02:34 AM • 04 Oct 2022

बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो किशोरियों को सोमवार शाम को शाहजहांपुर जिले में रोडवेज की बस से…

UPTAK
follow google news

बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो किशोरियों को सोमवार शाम को शाहजहांपुर जिले में रोडवेज की बस से बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार 13 और 14 साल की दोनों लड़कियां जैदपुर के साईं इंटर कॉलेज में आठवीं और नौवीं की छात्रा हैं, जो उनके घर से करीब सात किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि स्कूल के लिए घर से निकलने के बाद वे लापता हो गई थीं और उनके कपड़े और साइकिल सड़क के किनारे पाए गए, उनकी तलाश शुरू की गई.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ने कहा कि स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस ने अपने ठोस प्रयासों से लड़कियों को नौ घंटे के अंदर शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से सुरक्षित बरामद किया.

उनके अनुसार लड़कियां सुबह आठ बजे घर से निकलीं और उनका सामान सुबह करीब पौने नौ बजे मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी पर 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी. एएसपी ने कहा कि विधिक औपचारिकता पूरी करने के बाद छात्राओं को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे शाहजहांपुर कैसे पहुंची थीं.

बाराबंकी में विवाहिता को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार

    follow whatsapp