Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की का दोस्त बना एक युवक शादी करने के लिए कथित तौर से धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. बताया जा रहा है कि थाना शिकोहाबाद में 22 वर्षीय लड़की की फेसबुक पर अमरोहा के रहने वाले युवक से 1 माह पूर्व दोस्ती हो गई थी. अब लड़की ने आरोप लगाया है कि शादी करने के लिए युवक उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है. इसी के साथ आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक ने लड़की के धर्म परिवर्तन नहीं करने पर लड़की और उसके भाई को मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार लड़की की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अमरोहा के रहने वाले युवक से हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को आरोपी लड़का, लड़की से मिलने शिकोहाबाद भी आया था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी लड़के ने उस पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव डाला जिससे वह उसके साथ निकाह कर सके.
पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक ने उसका फोटो भी एक आईडी पर अपलोड कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही लड़की के पिता ने थाना शिकोहाबाद में केस दर्ज करवाया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले पर पीड़ित लड़की का कहना है कि, दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी और फिर यह सोशल मीडिया पर बात करने लगा. इसके बाद इसने मेरी कुछ फोटो भी खींच ली. फिर यह कहने लगा कि अगर तुम धर्म परिवर्तन नहीं करोंगे तो तुम्हारी फोटो अपलोड कर दूंगा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक मुझें और मेरे भाई को धमकी दे रहा था. पीड़िता ने कहा कि आरोपी लड़के ने मेरे भाई से कहा था कि अगर तुम अपनी बहन से मेरी शादी नहीं करवाओगे तो मैं तुम्हारी बहन को मार डालूंगा.
एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक लड़के ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और उसके बाद लड़की को धमकाया. इसमें धर्म परिवर्तन की बात भी की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर रणविजय सिंह ने बताया
फिरोजाबाद: अफसर की पत्नी से हुआ विवाद तो पुलिस ने दुकानदार-डॉक्टर भाई को नाप डाला? जानें
ADVERTISEMENT