फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत, 6 घायल

भाषा

• 01:36 PM • 31 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सिरसागंज के क्षेत्र एलआर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सिरसागंज के क्षेत्र एलआर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिससे इस घटना में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक और अन्य छह घायलों को बाहर निकाला.

उन्होंने बताया कि मरने वाले बस ड्राइवर की शिनाख्त जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के सत्य नगर निवासी अमित (40) के रूप में हुई है और वह संविदा कर्मी के तौर पर रोडवेज बस में चालक की नौकरी कर रहा था.

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में परिचालक सहित छह लोग घायल हुए हैं इनकी हालत खतरे से बाहर है, सभी का इलाज किया जा रहा है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, MP के तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच की मौत

    follow whatsapp