कौन है बिहार का वेद प्रकाश शाह जो फिरोजाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देते समय पकड़ा गया? 

सुधीर शर्मा

25 Aug 2024 (अपडेटेड: 25 Aug 2024, 10:49 AM)

UP News: फिरोजाबाद में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स  ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यहां बिहार के वेद प्रकाश शाह को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरा मामला.

Firozabad

Firozabad

follow google news

UP News: फिरोजाबाद में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स  ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से आधार कार्ड और एडमिट कार्ड भी बरामद किया गया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि आरोपी वेद प्रकाश शाह किसी दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने आया था. मगर यहां जब जांच-पड़ताल हुई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और पुलिस ने युवक को दबोच लिया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

ज्ञानेश कुमार के नाम पर परीक्षा देने आया था बिहार का वेद प्रकाश शाह

कानपुर में पुलिस भर्ती सिपाही परीक्षा चल रही थी. एंट्री करते समय जांच पड़ताल हुई. इस दौरान पुलिस ने बायोमेट्रिक मिलन ना होने पर एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया. जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो मामला संदिग्ध लगा. फिर उससे पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया.

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम वेद प्रकाश शाह है और वह बिहार के आरा के भोजपुरी जिले का रहने वाला है. वह यहां कानपुर के ज्ञानेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. बता दें कि अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (शहर) फिरोजाबाद सर्विस कुमार मिश्रा ने बताया, फिरोजाबाद के इस्लामी इंटर कॉलेज के प्रथम पाली की परीक्षा में एक व्यक्ति द्वारा वास्तविक अभ्यर्थी ज्ञानेंद्र कुमार के नाम पर परीक्षा में शामिल हुआ था. युवक बिहार का रहने वाला है.

आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह कानपुर के रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार के नाम पर परीक्षा देने आया था. केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp