UP News: तारीख 10 जून…मुरादाबाद के रहने वाले असादुर रहमान अपनी महिला मित्र से मिलने नोएडा आ पहुंचे. रीफा नाम की महिला काफी दिनों से उनसे बात कर रही थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी थी. फिर क्या था, रीफा के कहने पर असादुर रहमान नोएडा आ पहुंचे. मगर यहां उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी. इसी के साथ नोएडा पुलिस को भी एक ऐसे गैंग का पता चला गया, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी.
ADVERTISEMENT
दरअसल नोएडा पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हनी ट्रैप का पूरा गैंग है. ये गैंग इसमें शामिल महिलाओं के माध्यम से लोगों को बहला-फुसलाकर पहले बुलाता है और फिर उनको बंधक बनाकर और झूठे रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर, उनके साथ ठगी करता है. डर की वजह से लोग इनके जाल में फंस जाते हैं और मोटी रकम इन्हें दे बैठते हैं.
अब जानिए मुरादाबाद के असादुर रहमान के साथ आखिर हुआ क्या?
दरअसल बीते 10 जून को रीफा नाम की महिला ने मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान को मिलने के लिए नोएडा बुलाया. असादुर रहमान भी अपनी नई बनी सोशल मीडिया या फोन की दोस्ती पर युवती से मिलने के लिए नोएडा आ पहुंचे. युवती ने असादुर को ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया. असादुर रहमान अपने एक दोस्त निजाम के साथ रीफा नाम की महिला से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर पहुंच गए. जैसे ही रीफा ने असादुर को देखा, उसने फौरन अपने दूसरे साथियों को असादुर के आने की जानकारी दे दी.
‘2 गुर्गे बुरे फंस गए हैं’
रीफा ने अपने साथियों से कहा कि 2 गुर्गे आज बुरे फंस गए हैं. जल्दी से आ जाओ. इस पूरे हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड राज चौधरी पूरी योजना के तहत अपनी गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद और राहुल कुमार के साथ पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टॉप पर पहुंच गए और अचानक सभी असादुर रहमान की गाड़ी में जा बैठे.
सभी ने असादुर रहमान और उसके दोस्त निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने दोनों से 5 लाख रुपये की मांग की और उनसे कहा कि अगर उन्होंने रुपये नहीं दिए तो वह दोनों को रेप के फर्जी केस में फंसा देंगे. ये सुनते ही असादुर और निजाम डर गए और उन्होंने गाड़ी में रखे 50 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए.
20 दिन पहले भी सेक्टर-135 में ऐसे ही बनाया था शख्स को अपना शिकार
बता दें कि असादुर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. आरोपियों को पहचानने के बाद पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों ने करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा में एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति को इसी तरह अपना शिकार बनाया और उससे ठगी की. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT