नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में कपल फाइट! लड़के ने लड़की को जड़ दिए कई थप्पड़, फिर ये हुआ

भूपेंद्र चौधरी

• 03:58 PM • 14 Jun 2024

Noida: नोएडा के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से हर दिन कोई ना कोई ऐसा मामला सामने आता है, जो चर्चाओं में आ ही जाता है. एक बार फिर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी से एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देख सभी सकते में हैं.

Noida

Noida

follow google news

UP News: नोएडा के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से हर दिन कोई ना कोई ऐसा मामला सामने आता है, जो चर्चाओं में आ ही जाता है. एक बार फिर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी से एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देख सभी सकते में हैं. ये वीडियो नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी के कैंपस से सामने आई है. वीडियो में एक लड़का अचानक एक लड़की को 1 या 2 नहीं बल्कि लगातार कई थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें...

अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये वीडियो किस दिन का है? बता दें कि ये पूरा मामला नोएडा सेक्टर-126 से सामने आया है. 

लड़का अचानक मारने लगा लड़की को थप्पड़ ही थप्पड़

वायरल वीडियो सेक्टर-125 की एक नामी यूनिवर्सिटी के कैंपस से सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का और एक लड़की साथ बैठे हैं. अचानक लड़का उठता है और वह लड़की को लगातार 3 से 4 बार थप्पड़ जड़ देता है. फिर भी लड़की, लड़के को रोकने की कोशिश करती है. मगर लड़के को कोई फर्क नहीं पड़ता. लड़का फिर से 2 थप्पड़ लड़की को जड़ देता है.

कपल फाइट का दावा

सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे लड़का-लड़की आपस में कपल हैं और ये वीडियो उनके बीच हुई लड़ाई का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले पर थाना सेक्टर-126 के पुलिस अधिकारी ने बताया, मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र से एक युवक की पिटाई की वीडियो सामने आई थी. कुछ लोगों ने युवक को गाड़ी से उतारकर उसे खूब मारा था. गाड़ी में युवक की महिला मित्र भी मौजूद थी. मगर फिर भी 3 से 4 लोगों ने युवक को खूब माला था. ये वीडियो भी काफी वायरल हुई थी.

    follow whatsapp