UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी ने अपनी 19 साल की प्रेमिका का गर्भपात करवा दिया. युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर ऑपरेशन के दौरान युवती की बड़ी आंत फट गई. दरअसल प्रेमी युवक ने अवैध तौर से चल रहे प्राइवेट अस्पताल से सांठ-गांठ करके अपनी प्रेमिका को वहां एडमिट करवाया था. मगर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई और युवती की बड़ी आंत फट गई.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि पीड़िता 19 साल की है और वह बीए की छात्रा है. प्रेमी को अभी बच्चा मंजूर नहीं था. मगर पीड़िता 8 महीने की गर्भवती हो गई थी. ऐसे में प्रेमी ने सांठ-गांठ करके युवती को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर यहां ऑपरेशन के दौरान उसकी जान पर बन आई और उसकी बड़ी आंत फट गई. अब इस मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है और महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ऐसे खुला पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला बरेली के थाना फतेहगंज से सामने आया है. यहां रहने वाले शख्स ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उसके घर की युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोप था कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ क्षेत्र के ही एक युवक ने रेप किया है. इसके बाद युवक ने ही उसका गर्भपात भी करवा दिया है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी, पीड़िता का प्रेमी है. उसने ही अपनी गर्भवती प्रेमिका का अवैध अस्पताल में गर्भपात करवाया था. ऑपरेशन के दौरान पीड़िता की बड़ी आंत फट गई, जिससे युवती के पेट में खून जमा होने लगा और उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब जाकर परिजनों को पूरे मामले का पता चला.
आपको ये भी बता दें कि जिस अस्पताल में युवकी का ऑपरेशन किया गया, वह अवैध तरीके से चल रहा था. अब अधिकारियों ने उसे सील कर दिया है. कार्रवाई से पहले ही इसके संचालक इमरान समेत तमाम लोग फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस सभी को खोज रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर (सीओ) गौरव सिंह ने बताया, शिकायत थी कि गांव के ही युवक द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. केस दर्ज किया गया था. गर्भपात थाना फरीदपुर में संचालित अस्पताल में करवाया गया था. मामले में महिल समेत 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT