Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर भारी बारिश के कारण एक माकन ढह गया. उस माकन में आठ बच्चे खेल रहे थे और तभी हादसा हुआ. मलबे में दबने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में बच्चों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
जानें पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना कला गांव का है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात से ही दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से खोदना कला गांव में सगीर नाम के व्यक्ति का निर्माणाधीन मकान उसे समय गिर गया जब वहां पर 8 बच्चे खेल रहे थे. अचानक मकान की छत व दीवार गिरने से सभी बच्चे मकान के मलबे में दबकर बुरीतरह से घायल हो गए. मकन गिरने के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. सभी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर मलबे को हटाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को मलबे से बाहर निकल कर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण ने क्या बताया?
घटनास्थल पर मौजूद रहीमुद्दीन नामक शख्स ने बताया, बारिश के कारण गांव में एक मकान गिर गया. जब ये घटना हुई उस समय 8 बच्चे उसी मकान में खेल रहे थे. तभी अचानक से मकान की छत गिर गई और सभी बच्चे उसमें दब गए. सभी गांव वालों ने मिलकर बच्चों को मलबे से निकाल करके नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना में शामिल बच्चों में आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष), हुसैन (5 वर्ष), आदिल (8 वर्ष), अलफिजा (2 वर्ष), सोहना (12 वर्ष), वासिल (11 वर्ष) व समीर (15 वर्ष) शामिल हैं. इनमें से इलाज के दौरान तीन बच्चों आहद, आदिल व अलफिजाकी मौत हो गई. यह निर्माणाधीन मकान सगीर नाम के व्यक्ति का था. सारे बच्चे उनके परिवार व रिश्तेदारों के ही हैं.
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा
गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट सीपी शिवहरि मीणा ने बताया, सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगीर नाम के व्यक्ति का निर्माणाधीन मकान आज शुक्रवार शाम को अचानक से गिर गया. वहां पर 8 बच्चे खेल रहे थे. अचानक मकान और दीवार गिरने से सभी उसमें दब गए जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन सहित ग्रामीणों ने मलबे को हटाते हुए सभी घायल बच्चों को वहां से निकाल कर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वही पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT