यमुना विकास प्राधिकरण नोएडा हवाई अड्डे के 30 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीण पर्यटन को विकसित करेगा.
ADVERTISEMENT
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि राजस्थान में और हरियाणा में ग्रामीण पर्यटन तेजी से विकसित हुआ है और इसी की तर्ज पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भी ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों के लिए रोजगार का नया विकल्प तैयार होगा.
इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी ‘इंडियन ट्रस्ट ऑफ रूलर हेरिटेज एंड डेवलपमेंट’ को सौंपी गई है.
डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्मारकों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा, खास प्रजाति एवं वर्षों पुराने पेड़ों के साथ ही वेटलैंड, जीव जंतु को भी संरक्षित किया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण को लेकर CAG की रिपोर्ट में खुलासा, ‘13967 करोड़ रुपये की वसूली अधर में’
ADVERTISEMENT